पहले परमेश्वर की खोज करना
B. A. Manakala
वे मेरे प्राण की घात में हैं, हिंसक मनुष्य मेरे विरुद्ध इकट्ठे होते हैं। परन्तु हे यहोवा, मेरा कोई दोष व पाप नहीं है। भजन 59:3
कल्पना कीजिए कि दो लोग आपके कमरे के बाहर आपका इंतज़ार कर रहे हैं। एक व्यक्ति आपको कुछ भेंट देने के लिए इंतज़ार कर रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति आपको नुकसान पहुँचाने के लिए इंतज़ार कर रहा है। आप किस से मिलना चाहेंगे?
ध्यान दीजिए, दाऊद यहाँ अपने शत्रुओं से निपटने की कोशिश करने से पहले, परमेश्वर से बात कर रहा है। साधारण तौर पर, यदि आप सबसे प्रथम स्थान परमेश्वर को देने में सक्षम होंगे, तो वह आपके शत्रुओं सहित, बाकी सब कार्यों को भी अच्छी तरह से संभाल लेंगे। लेकिन अगर आपका जीवन जीने का तरीका इससे उल्टा है, तो आपके जीवन में बहुत सारे संघर्ष और निराशाएँ होंगी। इसलिए "पहले-परमेश्वर-की-खोज-करना" इस बात को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएँ (मत्ती 6:33)।
परमेश्वर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं; आपका शत्रु भी प्रतीक्षा कर रहा है। क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करना सीखते हुए सबसे प्रथम स्थान उनको देंगे?
जब परमेश्वर और शैतान एक ही समय में आपका इंतज़ार कर रहे हों, तो अपनी प्रतिक्रिया को प्राथमिकता देना सीखें।
प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, मुझे अपने शत्रु के बारे में सोच कर परेशान होने के बजाए, हमेशा आप की आवाज़ सुनकर आपको प्रथम स्थान देना सिखाइए। आमीन!
(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)
Comments
Post a Comment