क्या मेरा हृदय सोता है ?
B. A. Manakala
हे मेरे प्राण, जाग उठ! हे सारँगी, हे वीणा, जाग उठो! मैं भोर को भी जगा उठाऊँगा। भजन 57: 8
आप की उम्र क्या है? आपको गर्भधारण करने के लगभग छह सप्ताह के बाद आपके हृदय की धड़कन शुरू हुई और तब से इतने वर्षों तक यही हृदय ने काम किया, और जब आप इन शब्दों को अभी पढ़ रहे हैं, तब भी यह काम कर रहा है!
परन्तु हृदय का एक और पहलू है जो सो सकता है और अक्सर उसे जगाने की ज़रूरत होती है। मैं आशा करता हूँ कि मेरे शारीरिक हृदय की हर धड़कन परमेश्वर की महिमा गाने के लिए मेरे आत्मिक हृदय को याद दिलाते रहे, ताकि मैं अपने जीवन के हर पल प्रभु की स्तुति कर सकूँ।
परमेश्वर से जुड़े रहने के लिए आपके हृदय को कितनी बार याद दिलाने की ज़रूरत पड़ती है? क्या आपके जीवन में ऐसा कोई है जो आपको बीच-बीच में जाँचते रहने के लिए यह याद दिलाते रहे कि क्या आपका हृदय सो रहा है?
हमारा शारीरिक हृदय पूरी तरह से सतर्क रहता है और उसकी भूमिका को पूरी तरह से निभाता रहता है, उसी तरह से जैसे सृष्टिकर्ता परमेश्वर चाहते हैं। कभी-कभी हमारा आत्मिक हृदय सो जाता है; इसे जितनी बार संभव हो, उठाते रहें!
प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, आपकी स्तुति-आराधना हर पल करने के लिए मेरे हृदय को जगाने में मेरी मदद कीजिए। आमीन!
(translated from English to Hindi by S.R. Nagpur)
Comments
Post a Comment